चंडीगढ़: पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब हलके के विधायक हरजोत सिंह बैंस ने आज अपने क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने ऐलान किया कि शहर में आधुनिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे नंगल शहर के लोगों को सतलुज नदी का साफ और शुद्ध पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 16 करोड़ रुपये होगी और अगले 18 महीनों के भीतर लोगों को सतलुज का साफ पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 16 करोड़ रुपये के टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके तहत 2 नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे और 4 मौजूदा प्लांटों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे अगले 18 महीनों के भीतर नंगल शहर के हर घर में साफ और शुद्ध पानी पहुंच जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर का भू-जल पीने योग्य नहीं है, और यह बड़ी विडंबना है कि जिस शहर से सतलुज नदी की शुरुआत होती है, वहां के लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal