पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डुप्लिकेट सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसक्रिप्ट और W.E.S. (वर्ल्ड एजुकेशन सर्विसेस) के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु एक अलग काउंटर शुरू कर दिया है।
बोर्ड पहले ही इन सेवाओं के लिए आवेदन की सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा चुका है, लेकिन कई छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें यह जानकारी मुख्य दफ्तर आने के बाद ही मिलती है। ऐसे में उन्हें बाहर जाकर निजी साइबर कैफे से यह काम करवाना पड़ता है, जहां कैफे मालिक मनमर्जी से पैसे वसूलते हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाई गई ऑनलाइन आवेदन सुविधा का बोर्ड के बाहर प्राइवेट कैफे मालिकों द्वारा गलत तरीके से फायदा उठाया जा रहा था।
ये कैफे संचालक छात्रों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर भारी शुल्क वसूल रहे थे। सिंगल विंडो पर छात्रों से व्यक्तिगत बातचीत के बाद, यह जानकारी सामने आई कि प्राइवेट कैफे मालिक ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर छात्रों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। इस लूट को देखते हुए शिक्षा बोर्ड की सिंगल विंडो पर एक अलग काउंटर स्थापित किया गया है। इस काउंटर की शुरुआत से एक ओर जहां छात्र अनावश्यक समय की बर्बादी से बच सकेंगे, वहीं दूसरी ओर वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा बोर्ड के इस प्रयास की छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है। प्रतिदिन लगभग 45 से 50 छात्र इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal