मजदूरों में हड़कंप मच गया और उनकी आंखें फटी रह गईं, जब उन्होंने प्लॉट की खुदाई करते हुए एक चीज देखी। जांच करने पर वह चीज बम निकले। पंजाब के लुधियाना में गांव गिल के रिंग रोड पर कालोनी के प्लॉट में खुदाई के दौरान बम मिले। खुदाई कर रहे मजदूर ने पहले अपने ठेकेदार को बताया।
पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। जहां बम मिले हैं रात होने के कारण पुलिस ने वहां की खुदाई बंद करवा दी है। सोमवार को पुलिस उस जगह की खुदवाई करवाएगी। जानकारी के मुताबिक, गांव गिल के रिंग रोड पर गुरप्रीत कौर नाम की महिला ने प्लॉट लिया था। दो दिन पहले ही उसने विवेक ठेकेदार को खुदाई का काम दिया था।
उस ठेकेदार का वर्कर चंद्रभान प्लॉट की खुदाई कर रहा था। रविवार देर शाम खुदाई के दौरान उसे एक बम मिला। इसके बाद जब उसने आगे खुदाई की तो एक और बम मिला। वह डर गया और ठेकेदार को सारी बात बताई। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने खुदाई शुरू की।
खुदाई के दौरान पुलिस को 10 से 15 बम मिले। इनमें से कई खोल थे और बाकी पुराने होने के कारण मिट्टी से ढके हुए थे।