इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन की धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस वक्त पायदान पर सबसे नीचे खिसक गई है। 5 मैचों में से चार हारने के बाद अब टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। टूर्नामेंट के 22 वें मुकाबले में दोनों टीमें आज शाम दुबई में आमने सामने होंगी।
पिछले तीन मैचों में मिली हार के बाद किंग्स की टीम में दो बदलाव पक्के लग रहे हैं। अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को क्रिस जॉर्डन की जगह मौका दिया जा सकता है तो वहीं गेंदबाज इशान पोरेल को हरप्रीत बरार की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ओपनिंग में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी लय में है। मिडिल आर्डर में टीम को मनदीप सिंह, निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ा स्कोर करने की जिम्मेदार रहेगी। सरफराज खान को भी मिल रहे मौके का फायदा उठाना होगा। गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान को मौका मिल सकता है। उनके आने से रवि विश्नोई को काफी मदद मिलेगी। इशान पोरेल तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल को मजबूती देंगे।
हैदराबाद की बात करें तो डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक ओपनिंग जोड़ी है। मिडिल आर्डर में मनीष पांडे, केन विलियमसन के अनुभव के साथ अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग जैसे युवा मौजूद हैं। गेंदबाजी में राशिद खान के साथ युवा अब्दुल सदम है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को बाहर होने से फर्क जरूर पड़ा है लेकिन सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन के साथ अनुभवी संदीप शर्मा मौजूद है।
हैदराबाद की टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) मनीष पांडे, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल सदम, राशिद खान, संदीप शर्मा, शिद्धार्थ कौल, टी नटराजन
पंजाब की टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मुजीब उल रहमान, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल