पंजाब के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कर सकते हैं नई सियासी पारी शुरू…

पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू नई पारी शुरू कर सकते हैं। सिद्धू को लेकर कयासबाजी शिरोमणि अकाली दल से टूटे नेताओं द्वारा बनाए गए शिरोमणि अकाली दल टकसाली ने ऑफर से शुरू हुई है। शिअद टकसाली ने अकालियों के धुर विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू से अपनी पार्टी का नेतृत्‍व करने की अपील की है। शिअद टकसाली ने कहा है कि सिद्धू हमारा नेतृत्‍व करें, हम उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाएंगे। इस पर चुटकी लेते हुए सुखबीर सिंह बादल की पार्टी शिअद ने कहा कि टकसालियों को अपना नाम ‘ठोको ताली दल’ रख लेना चाहिए।

सिद्धू को ऑफर पर सुखबीर बादल की पार्टी शिअद का तंज, टकसालियों को सुझाया नया नाम- ‘ठोको ताली दल’

शिअद टकसाली के नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बाद अब पूर्व मंत्री व महासचिव सेवा सिंह सेखवां ने भी कहा है कि सिख संस्थाओं को बादलों से आजाद करवाना हमारा मुख्य मकसद है। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेता को पार्टी में लाने और उनकी अगुआई से हमें खुशी होगी। वह पंजाब परस्त हैं। सिद्धू को शिअद टकसाली में लाने और उनको पार्टी का नेतृत्‍व सौंपने की मांग रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने दो दिन पहले दिल्ली में सफर-ए-अकाली कार्यक्रम के दौरान की थी।

शिअद टकसाली ने अकालियों के धुर विरोधी सिद्धू से लगाई उम्मीद, कहा- हां करें तो बनाएंगे सीएम उम्मीदवार

दिलचस्प बात यह है कि एक ओर टकसाली नेता अकाली परंपराओं को पुनर्जीवित करने की बात कर रहे हैं और दूसरी ओर सिद्धू जैसे नेता को अपनी पार्टी की अगुआई का न्योता दे रहे हैं, जिनका अकाली परंपराओं से दूर-दूर तक नाता नहीं है। सेवा सिंह सेखवां ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू से संपर्क के लिए पूर्व सांसद रतन सिंह अजनाला की ड्यूटी लगाई गई है। अगर वह इसके लिए तैयार हो जाते हैं, तो उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

शिअद बोला- खुद नेतृत्व करने में अक्षम हैं टकसाली

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उपप्रधान डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने शिअद टकसाली की इस मांग को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि टकसाली नेताओं को अपनी पार्टी का नाम बदलकर ठोको ताली दल रख लेना चाहिए। ब्रह्मपुरा के बयान से साफ है कि वे खुद पार्टी का नेतृत्व करने में अक्षम हैं, और उनकी पार्टी में लीडरशिप का संकट है। उन्होंने कहा कि जिस नेता को कांग्रेस घर बैठाने पर मजबूर है, उससे टकसालियों ने उम्मीद लगा रखी है।

बता दें कि पंजाब के  मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ टकराव के बाद सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद से वह पूरी तरह खामोश हैं और पंजाब की सियासत से लगभग दूर हैं। एक-दो मौकों को छोड़कर सिद्धू को सार्वजन‍िक तौर पर भी नहीं देखा जा रहा है। श्री करतारपुर कॉरिडोर के शुभारंभ के मौके पर पाकिस्‍तान में आयोजित कार्यक्रम में वह शामिल हुए थे। वहां वह पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ नजर आए थे। उस समारोह में उन्‍होंने इमरान खान के खूब कसीदे पढ़े थे। सिद्धू और इमरान खान क्रिकेट खेलने के दौरान से मित्र हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com