पंजाब की सियासत में बड़ी हलचल, मनप्रीत ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा धमाका!

अकाली दल में चल रहे कलह के बीच मनप्रीत अयाली ने बड़ा धमाका किया है। मनप्रीत अयाली ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें राजस्थान भर्ती के लिए ड्यूटी सौंपी है जबकि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उन्हें अकाली दल में नई भर्ती के लिए बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी में शामिल किया है। अब वह जत्थेदार साहिब के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मनप्रीत अयाली ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘अकाल तख्त महान है सिख पंथ की शान है।’ हर सिख के लिए मीरी-पीरी के मालिक छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का पवित्र अस्थान श्री अकाल तख्त सर्वोच्च है और मैं पूर्ण तौर पर श्री अकाल तख्त साहिब जी को समर्पित हूं।

2 दिसंबर 2024 को श्री अकाल तख्त साहिब जी की फसील से जत्थेदार साहिबानों द्वारा जो हुक्मनामा सुनाया गया था वह लागू होना चाहिए और दास को जो सात सदस्यीय कमेटी में मैंबर बनाया गया था उसके लिए वह सिंह साहिब जत्थेदार साहिबान जी का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं पर दो दिन पहले शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी द्वारा दास की ड्यूटी राजस्थान भर्ती के लिए लगाई गई है। इस बारे में हम जत्थेदार साहिब जी के आदेश हासिल कर जो आदेश हमें जत्थेदार साहिब द्वारा होगा उसकी पूर्ण तौर पर पालना करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com