पंजाब और मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने तो गुरुवार को अमरावती में लॉकडाउन भी लगा दिया था, साथ ही यवतमाल में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13, 993 मामले सामने आए हैं और यह 29 जनवरी के बाद से एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है। वहीं भारत में वर्तमान में 1,43,127 सक्रिय मामले हैं जो कि कुल संक्रमितों की संख्या के 1.30 फीसदी हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार अगर हमारी एंटीबॉडी कोरोना के नए रूप से लड़ने में सक्षम हो तो हम इस खतरा से जल्द उबर सकते हैं लेकिन अगर इस वायरस का नया रूप अधिक खतरनाक साबित हुआ तो हमारे लिए समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है नहीं तो आने वाले समय में मामले और तेजी से बढ़ेंगे।
उत्तर भारतीय राज्य पंजाब में कोरोना के मामले में अचानक से बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में यहां 383 नए मामले सामने आए हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
यहां 13 फरवरी के बाद अचानक मामले में वृद्धि देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 297 नए मामले सामने आए हैं।
इस बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों सो कोरोना के हर प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। मंत्रालय ने मास्क पहनने से लेकर शारीरिक दूरी का ध्यान रखने को कहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
