हेरिटेज स्ट्रीट में प्री-वेडिंग की हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और सिख संगत ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद पुलिस ने यहां पर प्री-वेडिंग शूट पर रोक लगा दी।
अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब को जाने वाले रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट में अब प्री-वेडिंग शूट या वीडियो रील बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस संबंध में अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं।
वीडियो रील या अन्य प्रकार का वीडियो शूट करने वालों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई होगी। इसको लेकर पंजाब पुलिस ने हेरिटेज स्ट्रीट में जगह-जगह बोर्ड भी लगा दिए हैं।
हेरिटेज स्ट्रीट में प्री-वेडिंग की हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और सिख संगत ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद पुलिस ने यहां पर प्री-वेडिंग शूट पर रोक लगा दी। इससे पहले हेरिटेज स्ट्रीट में भंगड़ा करते हुए कलाकारों की कलाकृतियां भी हटाईं गई थीं। इन्हें यहां से हटा कर जिला प्रशासनिक परिसर में लगाया है। सिख संगठनों ने इन कलाकृतियों को भी पंथक मर्यादा के खिलाफ बताया था।