आरोपी मलकीत सिंह उर्फ नवाब गोपी घनशामपुरिया और हैरी चट्ठा गैंग का सहयोगी और सदस्य है। नवाब के खिलाफ पहले से ही लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और कार्टेल से अब तक लगभग 100 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
मोहाली पुलिस ने गमदूर सिंह उर्फ विक्की के साथ अंतरराज्यीय हथियार कार्टेल चलाने वाले मलकीत सिंह उर्फ नवाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से छह पिस्तौल, 10 कारतूस और 10 पिस्तौल मैगजीन बरामद हुई हैं।
आरोपी मलकीत सिंह उर्फ नवाब गोपी घनशामपुरिया और हैरी चट्ठा गैंग का सहयोगी और सदस्य है। नवाब के खिलाफ पहले से ही लगभग 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और कार्टेल से अब तक लगभग 100 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal