गायक सुनंदा शर्मा ने एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की थी। सुनंदा शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ थर्ड पार्टी कंपनियां उनके नाम पर बिजनेस राइट्स बेचकर लोगों को गुमराह कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रही हैं।
पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में पंजाब महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने कहा कि इस मामले में एसपी रैंक के किसी अधिकारी से जांच कारवाई जाए। रविवार तक उन्हें मामले की रिपोर्ट सौंपी जाए।
हाल ही में गायक सुनंदा शर्मा ने एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की थी। सुनंदा शर्मा ने आरोप लगाया था कि कुछ थर्ड पार्टी कंपनियां उनके नाम पर बिजनेस राइट्स बेचकर लोगों को गुमराह कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रही हैं। सुंनदा कहा कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। वह इस सब में शामिल नहीं हैं। उन्होंने धोखाधड़ी करने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
सुनंदा ने एक पोस्ट शेयर कर बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स के दावों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी व्यावसायिक सहयोगियों व सभी समर्थकों को सूचित करती हूं कि कुछ संस्थाएं उनके बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स पर अधिकार होने का झूठा दावा कर रहीं हैं। सुनंदा ने कहा कि मैं एक स्वतंत्र कलाकार हूं और किसी भी व्यक्ति या संस्था के साथ अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट, कोलेबोरेशन और परफॉर्मेंस अधिकार साझा नहीं किए हैं। वह किसी भी तरह के लेन-देन में शामिल नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal