हरियाणा के पंचकूला में किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ दिखाए काले झंडे और किया जमकर विरोध प्रदर्शन. चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर किसानों ने इस दौरान प्रदर्शन किया.
पिछले 9 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन के दौरान किसानों द्वारा चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही टोल फ्री किया गया है.
कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. आज पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एख कार्यक्रम में पहुंचने पर किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
किसानों को विरोध के बीच भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच पंजाब और हरियाणा में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को हरियाणा के कैथल में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा और विधायक लीलाराम के आवास पर पर भी किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
इस दौरान राज्यमंत्री के आवास पर पुलिस से उनकी धक्का मुक्की भी हुई. किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेड भी तोड़ दिए. हंगामे के बीच एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
