New Delhi: नैशनल कॉन्फ्रेंस के Senior leader फारूख अब्दुल्ला ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, अब्दुल्ला ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि चीन या पाकिस्तान से ज्यादा खतरा उन लोगों से है, जो भारत के अंदर बैठे हुए हैं।
अभी-अभी: DM के मना करने के बावजूद भी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्कूल में…
अब्दुल्ला ने कहा, ‘भारत को खतरा नहीं है बाहर से, चीन और पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हमारे अंदर चोर बैठा हुआ है जो बेड़ागर्क कर रहा है।’ अब्दुल्ला का अप्रत्यक्ष तौर पर इशारा केंद्र सरकार की ओर था। विपक्ष का कहना है कि अब्दुल्ला ऐसा कहकर पाकिस्तान और चीन जैसे उन मुल्कों को क्लीन चिट दे रहे हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।
अब्दुल्ला ने ये बातें विपक्ष के एक कार्यक्रम में कहीं, जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जेडीयू लीडर शरद यादव भी मौजूद थे। अब्दुल्ला ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि मैं मुसलमान हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं एक हिंदुस्तानी मुसलमान हूं। मुझसे यह पूछा जाए क्या तुम एक हिंदुस्तानी मुसलमान हो? कौन थे वे लोग, जिन लोगों ने भारत की लड़ाई में हिस्सा लिया? क्या वे मुसलमान नहीं थे?
अब्दुल्ला ने कहा, जिसने क्विट इंडिया का नारा गांधी के सामने रखा, वो भी बॉम्बे का एक मुसलमान था। जिसने तिरंगे झंडे को हमारा राष्ट्रीय झंडा बनाया, वो औरत भी एक मुसलमान औरत थी।… आज भारत को खतरा नहीं है बाहर से, चीन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हमारे अंदर चोर बैठा हुआ है, जो हमारा बेड़ागर्क कर रहा है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal