न घर का, न घाट का: आतंकी हमले में 12 CRPF जवानों की जान बचाने वाला कश्मीरी नौजवान

न घर का, न घाट का: आतंकी हमले में 12 CRPF जवानों की जान बचाने वाला कश्मीरी नौजवान

दोपहर का वक्त था. नोएडा की फिल्म सिटी में एक नौजवान और साथ में एक बुजुर्ग. दोनों के हाथ में एक-एक प्ले कार्ड है. जिसपर अंग्रेजी में लिखा है, ‘We want justice, I saved 12 CRPF men, received peanuts’ पूछने पर पता चला कि युवक का नाम मोहम्मद रफीक खुशू है. वही रफीक खुशू जिन्होंने पिछले साल आतंकी हमले में 12 सीआरपीएफ जवानों को बचाकर सरकार की तारीफें पाई थीं लेकिन उसके बाद सरकार उन्हें भूल गई. अब वे अपने पिता के साथ राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरवाजे पर दस्तक देने के बाद मीडिया का दरवाजा खटखटाने आए हैं. उन्हें उम्मीद है कि मीडिया ने उनकी बात सुन ली तो न्याय मिल जाएगा.न घर का, न घाट का: आतंकी हमले में 12 CRPF जवानों की जान बचाने वाला कश्मीरी नौजवान

मामला क्या है?

7 अप्रैल 2017 को सीआरपीएफ के जवान उपचुनाव करवाने जा रहे थे. वो चुनाव डयूटी में लगी जिस गाड़ी में सवार थे उसपर दोपहर तीन बजे के आसपास आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में कई जवान घायल हो गए. इस गाड़ी को 25 वर्षीय मोहम्मद रफीक खुशू चला रहे थे. हमले में वो भी घायल हुए. उन्हें गोलियां लगी थीं. उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. रफीक खुशू का दावा है कि खुद को गोली लगने के बाद भी वो गाड़ी चलाते रहे और गाड़ी को पास की पुलिस पोस्ट तक ले गए. वो कहते हैं, ‘मैंने उस दिन खुद की जान तो बचाई ही थी. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की जान भी बचाई थी. मुझे खुद पर गर्व है क्योंकि मैंने जवानों को बचाया लेकिन सरकार मुझे भूल गई.’

वायदा कर भूल गई सरकार

रफीक उस घटना के बारे में जो बता रहे थे, उनके पास मौजूद सरकारी कागजों का पुलिंदा उसकी पुष्टि कर रहा था. रफीक कहते हैं, ’महबूबा सरकार ने तब कहा था कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. हम आपको नौकरी देंगे. इनाम देंगे लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला. मैं अपने परिवार में अकेला कमाने वाला हूं. उस दिन दो गोलियां मेरी जांघ में लगी थीं. सीधा चल नहीं सकता. गाड़ी चला नहीं सकता. आए दिन मेरे घर पर पत्थरबाजी हो जाती है. मुझे वहां लोग मुखबिर बताते हैं. समझ नहीं आता कि जिएं तो कैसे जिएं?’ 

रफीक को ना सेना से शिकायत है और ना सीआरपीएफ से. उन्हें जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से शिकायत है कि वो वायदा करके भूल गईं. aajtak.in ने इस बारे में जम्मू-कश्मीर सरकार के राजनीतिक सलाहकार वाहिद रहमान पारा से फोन पर बात की. उन्होंने कहा, ‘देखिए, इस मामले के बारे में मुझे कोई जानकरी नहीं है. मैं एक बार इसे मैडम के दफ़्तर में भी चेक करवाता हूं. अगर ऐसा कोई मामला है तो हम उसे पहली फुर्सत में देखेंगे.’

पीएम मोदी से मिलने आए थे

रफीक और उनके पिता श्रीनगर से दिल्ली इसलिए आए ताकि वो पीएम नरेंद्र मोदी से मिल सकें. उनसे अपनी बात कह सकें. पड़ोसियों से कर्ज लेकर आए हैं. क्या पीएम से मुलाकात हुई? इस सवाल पर रफीक के पिता अब्दुल समद खुशू बोल पड़ते हैं-‘नहीं मिल सके. गेट पर ही रोक दिया. कहा कि लेटर लिख दीजिए. मोदी साहब तक पहुंचा दिया जाएगा. हम क्या करते? एक लेटर वहां भी देकर आ गए.’

अब्दुल कहते हैं, ‘देखिए..मेरी तो उम्र हो गई है. घुटनों में दर्द रहता है. अल्लाह कभी भी बुला सकता है लेकिन इसकी तो पूरी जिंदगी है. ये बच्चा ही हमें दाना-पानी खिलाता था. अगर यही बेकार हो गया या इसे कुछ हो गया तो हम तो जिंदा रहते हुए भी मर जाएंगे. मोदी जी कहते हैं कि कश्मीरी भी हमारे ही लोग हैं. हम उनके साथ गलत नहीं होने देंगे तो जरा उन्हें बताइए कि एक कश्मीरी मारा-मारा फिर रहा है. कोई उसकी सुन नहीं रहा है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com