भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड में है। कीवी सरजमीं पर भारत को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में उतरना है।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू हो रही है। इससे पहले न्यूजीलैंड में भारत के दूतावास ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लिए एक छोटी सी रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसका सभी खिलाड़ियों ने लुत्फ उठाया।
वेलिंग्टन में बुधवार को इंडियन हाई कमीशन ने एक रिसेप्शन पार्टी में अपने हमवतन खिलाड़ियों की मेजबानी की। इस पार्टी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री समेत टीम के बाकी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा।
अक्सर भारतीय टीम जब विदेशी दौरे पर जाती है तो भारतीय दूतावास में रिसेप्शन पार्टी में हिस्सा लेती है। इसी पार्टी की तस्वीरों को न्यूज एजेंसी एएनआइ ने जारी किया है, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
बुधवार की शाम को भारतीय टीम अपना नेट सेशन खत्म करने के बाद इंडियन हाई कमीशन पहुंची थी। हालांकि, इससे पहले भारत के अभ्यास सत्र में बारिश ने खलल डाला था।
वहीं, अगर 21 फरवरी यानी शुक्रवार से शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की बात करें तो ये भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे से खेला जाएगा। सीरीज और दौरे का आखिरी मैच 29 फरवरी को शुरू होगा, जो क्राइस्टचर्च के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और नवदीप सैनी।