पिछले दिनों भले ही न्यूजीलेंड में करोना पर नियत्रंण पा लिया गया हो, लेकिन फिर से इस देश में कोरना का प्रसार बढ़ रहा है। अब दुबई से न्यूजीलेंड पहुंचे तीन लोगों में कोरोना पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन लोगों में दो बच्चे एक 30 वर्षीय शख्स शामिल है। आइएएनएस न्यूज एजेंसी को सिन्हुआ एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, यह तीन लोग 9 सितंबर को दुबई से न्यूजीलैंड पहुंचे थे। अभी दिनों लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। रोटोरुआ के इबिस होटल में तीनों इस वक्त आइसोलेट हैं।
अधिकारियों के मुताबिक देश में फिलहाल अभी कोई भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन केस मंगलवार को नहीं दर्ज किया गया है। अभी 56 लोग जो कम्युनिटी कलस्टर से संबंधित है उन्हें ऑकलैंड क्वराइंटन सेंटर में रखा गया है। मौजूदा समय में वहां चर लोगों को कोविड-19 अस्पताल में है वहीं दो अन्य आइसीयू में हैं।
मंगलवार को सामने आए तीन मामलों के साथ ही 16 मरीज ठीक भी हुए हैं। न्यूजीलैंड में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 83 है। इसमें से 28 केस अन्य आयातित मामले हैं और 55 कम्युनिटी केस हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार 450 तक पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 24 हो गई है।