न्यूजीलैंड में अनोखा केस, संसद में टाई ना पहनने पर सांसद को दिखाया बाहर का रास्ता

न्यूजीलैंड में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक सांसद को टाई ना पहनने पर सजा दी गई है। दरअसल, आदिवासी सांसद राविरी वेइटिटि (Rawiri Waititi) ने संसद में टाई (necktie) पहनने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें संसद से बाहर निकाल दिया गया। सांसद ने कहा कि टाई न पहनने का नियम आधुनिक समय में उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी सदन में मेक्सिको मूल के सांसद भी हैं जो, अपनी पारंपरिक टाई पहनते हैं, लेकिन उन पर किसी को कोई दिक्कत नहीं है? उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा कि हम आदिवासी को क्यों रोका जाता है? उन्होंने कहा कि टाई हमारे लिए गुलामी का प्रतीक है और हम इसे नहीं पहनेंगे, जिसके बाद न्यूजीलैंड में नया विवाद खड़ा हो गया है। 

स्पीकर के फैसले की हो रही आलोचना

स्पीकर ट्रेवर मलार्ड (Trevor Mallard) ने आदिवासी सांसद राविरी वेइटिटि को नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्हें सरकार से सवाल पूछने हैं, तो उन्हें टाई पहननी होगी, लेकिन जैसे ही सांसद ने इससे इनकार किया तो उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद स्पीकर के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com