न्यूजीलैंड पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कुछ ऐसा बोली मंधाना, जानकर आप का दिल हो जायेगा खुश…

भारत की इस जीत की हीरो रही समृति मंदाना जिन्होंने जोरदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना को खुशी है कि न्यूजीलैंड के उन्होंने अपना विकेट इनाम में नहीं दिया और एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा. मंदाना ने 104 गेंदों पर 105 रन बनाए जो उनका वनडे में चौथा शतक है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 190 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच नौ विकेट से जीता.भारत को जब केवल तीन रन की दरकार थी तब मंदाना आउट हो गईं थीं.


यह बोली मंधाना

प्राप्त जनकारी के अनुसार मंधना ने मैच के बाद कहा, ‘मैं 70 या 80 रन के आसपास आउट हो रही थी इसलिए मैंने खुद से कहा कि गलत शॉट मत लगाओ, हवा में कोई शॉट नहीं खेलो और एक दो रन लेकर आगे बढ़ो. मैं ऐसा करने से वास्तव में खुश हूं.’ मंदाना ने कहा, ‘मैं अपनी रणनीति पर कायम रही और टीम को जीत दिलाई. अगर मैंने तीन रन और बनाए होते तो मुझे और खुशी होती.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com