न्यूजीलैंड दौरे से पहले आया महा संकट शिखर के बाद अब ये भी हुए बाहर

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा से पहले भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं. सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत को दिल्ली में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई.

विदर्भ के खिलाफ दिल्ली के लिए खेल रहे ईशांत की चोट की गंभीरता अभी पता नहीं चल सकी है, लेकिन वह दर्द से कराह रहे थे और सहयोगी स्टाफ की मदद से स्टेडियम से बाहर गए.

विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में उन्हें चोट लगी. शॉर्ट गेंद पर विरोधी कप्तान फैज फजल ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और फॉलो थ्रू में ईशांत फिसल गए. उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.

31 साल के तेज गेंदबाज ईशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर 3 विकेट लिये थे. ईशांत का यह इस रणजी सत्र में आखिरी मैच था. चूंकि उनका न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चयन तय माना जा रहा है. चोट गंभीर होने पर उन्हें एनसीए जाना होगा.

उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत न्यूजीलैंड में दो मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन – 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com