न्यूज़ीलैंड ने पांच सप्ताह से अधिक समय में पहली बार कोरोना वायरस के किसी भी नए मामले को दर्ज नहीं किया है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि पिछले महीने ऑकलैंड में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से फैलने लगा था, तो अब देश में एक भी केस ना आने से महामारी पर रोक का संकेत है।
शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार चौथे दिन भी कोई मामला सामुदायिक प्रसारण का सामने नहीं आया। हाल ही के सभी मामले विदेशों से लौट रहे यात्रियों के बीच पाए गए हैं।
बता दें कि ऑकलैंड में अस्थायी रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया था। कहा गया था कि देश की लड़ाई अभी भी वायरस को पूरी तरह से खत्म करने की है। न्यूज़ीलैंड ने कुल 1,800 से अधिक मामलों को अब तक दर्ज किया है और यहां 25 मौतें भी हुई हैं।