चोट से जूझते रहे बॉन्ड
बॉन्ड अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में चोटों से जूझते रहे। उन्होंने 18 मैचों में केवल 87 टेस्ट विकेट लिए। उन्होंने 22.09 की औसत से 5 बार 5 विकेट लिए। जॉनसन 2010 के दशक के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने 28.40 की औसत से 313 टेस्ट विकेट लिए। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया।
अकरम ने खेले 100 से ज्यादा टेस्ट
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने करियर में 104 टेस्ट खेले। इस दौरान 181 पारियों में उन्होंने 23.62 की औसत और 2.59 की इकोनॉमी से 414 विकेट चटकाए। 11/110 एक टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने 5 बार 10 विकेट हॉल और 25 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया।
अख्तर ने चटकाए 178 विकेट
रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट की 82 पारियों में 178 शिकार किए थे। 6/11 एक इनिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस ने अपने करियर में 98 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान 179 पारियों में इस तेज गेंदबाज ने 405 सफलातएं प्राप्त की थीं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 22 बार पंजा खेला था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व तेज गेंदबाज और न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर लॉकी फर्ग्यूसन ने दुनिया के बेस्ट 5 टेस्ट गेंदबाज चुने हैं। हालांकि, उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं चुना है।
लॉकी ने 2 पाकिस्तानी गेंदबाजों को इस लिस्ट में जगह दी है। क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ पांच टेस्ट गेंदबाजों का सेलेक्शन किया। न्यूजीलैंड के इस दिग्गज ने किसी स्पिनर्स को भी मौका नहीं दिया है।
शेन बॉन्ड को चुना है
फर्ग्यूसन ने अपने हमवतन शेन बॉन्ड को चुना है। उसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को जगह। इस लिस्ट में लॉकी ने शोएब अख्तर और वसीम अकरम की पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी जोड़ी को मौका दिया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस भी इस सूची में जगह बना पाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal