न्यूजीलैंड के पूर्व दिगग्ज क्रिकेटर मैट पूरे ने दुनिया को अलविदा कहा

क्रिकेट की दुनिया के लिए आज का दिन काफी बुरा है. क्रिकेट के दो पुराने सितारों ने दो दिन के भीरत ही दुनिया को अलविदा कहा. दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार को निधन हुआ. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे ने भी दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने 10 दिन पहले ही अपना 90वां जन्मदिन बनाया था.

मैट ने किवी टीम के लिए 14 टेस्ट खेले थे और 335 रन बनाए थे. 1953 से 1959 के बीच खेलने वाले मैट ने नौ विकेट भी लिए थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टिवटर पर जारी एक बयान में कहा है, “एनजेडसी पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मैट पूरे के निधन पर शोक व्यक्त करती है, जिनका 90 साल की उम्र में देहांत हो गया.

मैट ने 14 टेस्ट खेले थे और वह हमारे दो लैंडमार्क टूर – 1953 दक्षिण अफ्रीका दौरा और 1955 भारत तथा पाकिस्तान दौरा का हिस्सा थे.”

मैट का भारत दौरे से जुड़ा एक किस्सा है जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है. 1955 में भारत दौरे पर बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में मैदान पर एक कुत्ता आ गया था. स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने मैट को काट लिया.

दुनिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर और भारत के पूर्व रणजी खिलाड़ी वसंत रायजी का निधन हो गया है. रायजी ने शनिवार सुबह आखिरी सांस ली.

रायजी की उम्र 100 साल थी. बीसीसीआई और सचिन तेंदुलकर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने रायजी के निधन पर दुख जताया है. रायजी इस साल 26 जनवरी को 100 साल के हुए थे. रायजी के 100वें बर्थडे सेलिब्रेशन में सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ शामिल हुए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com