नौ महीनों में पहली बार गिरी यात्री वाहनों की बिक्री

घरेलू बाजार में पिछले नौ महीनों में पहली बार यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई में घरेलू बाजार में 2,90,960 यूनिट यात्री वाहनों की बिक्री हुई।

पिछले वर्ष जुलाई में 2,99,066 यूनिट यात्री वाहन बिके थे। सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने कहा कि पिछले वर्ष जुलाई में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद यात्री वाहनों की बिक्री में बड़ा उछाल दर्ज किया गया था। ऐसे में पिछले महीने बिक्री में गिरावट के बावजूद हम इसे संतोषजनक मानते हैं।’

उन्होंने कहा कि कई वर्षों की मंदी के बाद देश का ऑटो सेक्टर वापस विकास की पटरी पर लौटा है और अगले दो वर्षों तक यह गति बरकरार रहने का अनुमान है।

सियाम के मुताबिक पिछले महीने कारों की बिक्री भी मामूली गिरकर 1,91,979 यूनिट रह गई। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जुलाई में देश में एक करोड़ वाहनों का उत्पादन हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 17 फीसद ज्यादा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com