सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्यूफैक्चरर्स के मुताबिक, सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री में इस साल नवंबर में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 5.48 फीसदी की गिरावट रही। नवंबर में सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 15,63,665 यूनिट रही, जबकि पिछले साल नवंबर में यह बिक्री 16,54,407 यूनिट की रही थी। सियाम के मुताबिक, वाहनों की कुल बिक्री में पिछले 43 महीनों में यह सबसे अधिक गिरावट है। वर्ष 2013 के मार्च महीने में वाहनों की कुल बिक्री में 7.75 फीसदी की गिरावट हुई थी।
इस साल नवंबर में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 45,773 यूनिट की रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 11.58 फीसदी कम है। पिछले महीने यात्री कारों की बिक्री 2,40,979 यूनिट रही, जबकि पिछले साल नवंबर में यह बिक्री 2,36,664 यूनिट की थी।
सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने बताया कि नवंबर माह में कार कंपनियां डीलरों के पास काफी स्टॉक भेजने में कामयाब रहीं, क्योंकि अक्टूबर माह के त्योहारी सीजन में हुई बिक्री की वजह से डीलरों का स्टॉक कम हो गया था। माथुर ने कहा कि इस वजह से कारों की थोक स्तर की बिक्री पर असर नहीं दिखा। दिसंबर में इसका असर दिख सकता है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी की वजह से अधिकतर लोगों ने वाहनों की खरीदारी को आगे के लिए टाल दिया है।