नोटबंदी पर लालू का ट्वीट, कहा – मोदी को भारत की नहीं इंडिया की चिंता है

राजद सुप्रीमो लालू यादव लगातार नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। लालू ने कहा कि पीएम मोदी को भारत नहीं इंडिया की चिंता है।10_12_2016-lalu_yadav

पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमोे लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। लालू ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है कि पीएम मोदी को भारत की नहीं इंडिया की चिंता है।

लालू ने ट्वीट कर कहा कि ‘मोदी को भारत नहीं, India की चिंता है। 80% भारतीय कृषि से जुड़े हैं, लेकिन मोदी को 2% Indians की चिंता है, जिनकी पूंजी से सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है।’

मोदी को भारत नही,India की चिंता है।80%भारतीय कृषि से जुड़े हैं,लेकिन मोदी को 2%Indians की चिंता है जिनकी पूंजी से सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 9, 2016

इससे पहले भी लालू ने ट्वीट कर मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘पीएम के 50 दिनों की मोहलत में 22 दिन बाकी हैं। 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या मोदी जी इस्तीफा देंगे या मुँह छुपाते घूमेंगे?’

नोटबन्दी में मिट्टी पलीत होते देख PM काला धन का आलाप त्याग, अब #CashlessEconomyके पल्लू में छुप रहे हैं। — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 8, 2016

‘भागते भूत की लंगोटी भली’

लालू ने कहा, ‘भागते भूत की लंगोटी भली. नोटबंदी में मिट्टी पलीत होते देख पीएम काला धन का अलाप त्याग, अब CashlessEconomy के पल्लू में छुप रहे हैं।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com