आठ नवंबर के नोटबंदी ऐलान के बाद से देशभर में नोटों की किल्लत हो गयी है। बैंकों और एटीएम में लोगों की कतारें देखने को मिल रही हैं। इस फैसले को आज एक महीना पूरा हो गया है, लेकिन नोटों की समस्या जस की तस बनी है।
देशभर में ऐसे माहौल के दौरान सिनेमाघरों में भी मनहूसियत छाई रही। लेकिन इसी बीच एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई है, जिसकी कमाई ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
शाहरुख खान का बड़ा फैसला
हाल ही में, सुपरस्टार शाहरुख खान और क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ रिलीज़ हुई। इसके बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर सबको संदेह था। नोटबंदी ने फिल्म के डायरेक्टर और स्टारकास्ट की उम्मीदें भी कम कर दी थीं।
इसके बावजूद ‘डियर जिंदगी’ ने दो हफ़्तों में 60 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ को रिलीज़ करने का फैसला किया है।
साल 2015 में रईस का ट्रेलर आया, उसके बाद साल 2016 में दोबारा ट्रेलर आया और अब 25 जनवरी 2017 में फिल्म रिलीज़ होगी। ‘डियर जिंदगी’ के ज़बरदस्त कमाई के बाद शाहरुख की ‘रईस’ से भी उम्मीदें बढ़ गयी हैं।
अब देखना यह है कि नोटबंदी के इस माहौल में दर्शकों ने जितना ‘डियर जिंदगी’ को प्यार दिया, क्या उतना प्यार ‘रईस’ को भी मिलेगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal