नोटबंदीः किसी ने बैंक खाते में डाल दिए 57 लाख रुपए, तहरीर

06_12_2016-notebanमीरजापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव निवासी प्रमोद कुमार के खाते में अचानक 57 लाख रुपये आ जाने से उसके होश उड़ गए।

मीरजापुर (जेएनएन)। जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव निवासी प्रमोद कुमार के खाते में अचानक 57 लाख रुपये आ जाने से उसके होश उड़ गए। प्रमोद के खाते में 56.76 लाख रुपये की पहली धनराशि दो दिसंबर को आई। इसके बाद तीन दिसंबर को मोबाइल पर खाता अपडेट कराने का मैसेज भी आ आ गया। फिर पांच दिसंबर को अशरफ नामक किसी व्यक्ति के नाम से खाते में 39 हजार रुपये आए। इस तरह अलग-अलग तारीखों पर खाते में तकरीबन 57 लाख रुपये आ गए। परेशान प्रमोद ने पहले आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी।

अयोध्या में विवादित ढांचा की 24वीं बरसी पर आज पसरी खामोशी

अधिवक्ताओं की सलाह पर उसने यह शिकायत आयकर अधिकारियों तक पहुंचाई। पीडि़त को जब कहीं से कोई राहत मिलती नहीं दिखी तो उसने मंगलवार की देर शाम थाने में इसकी तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया लेकिन छानबीन की बात कही है। पुलिस को दी गई तहरीर में प्रमोद ने बताया कि वर्ष 2010 में वे इंदौर में एक कंपनी में काम करते थे। बाद में नौकरी छोड़ दी। वहां उसका वेतन खाते में आता था। उसने विजयनगर इंदौर में खाता खोल रखा है। उसका खाता नंबर 53390964 है। इसी खाते में इतनी बड़ी धनराशि आई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नन्हें राम सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त का बयान लेने के साथ जांच की जा रही है कि पैसे किसने खाते में डाले, और कैसे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com