नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ हो सकता है फिल्म सिटी का शिलान्यास

यमुना सिटी में प्रस्तावित फिल्म सिटी की जमीन की बाधाएं खत्म हो गई हैं। करीब 230 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण अब शुरू हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास भी कराया जा सकता है। 30 अक्तूबर को नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री का यमुना सिटी आना प्रस्तावित है।

सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण शुरू कराने में बड़े भूखंड का विवाद बाधा बना हुआ था। काश्तकार से सहमति नहीं बनने की वजह से इसको यमुना प्राधिकरण खरीद नहीं पाया था। यमुना प्राधिकरण को उसकी सहमति मिलने के बाद अब समझौता पत्र तैयार किया जा रहा है। इसके बाद जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसे बनाने वाली बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स को भी निर्माण शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म सिटी पर जानकारी ली थी। खुद फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने जमीन पूरी मिल जाने पर निर्माण शुरू कराने की इच्छा जताई थी। इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने भी जमीन का विवाद खत्म कराने में तेजी दिखाई है। जिस काश्तकार की यह करीब 120 बीघा जमीन है। वह खुद औद्योगिक भूखंड लेने के लिए इच्छुक था।

इसके लिए वह प्राधिकरण की दर पर कीमत का भुगतान भी करने के लिए तैयार है। उनके इस प्रस्ताव को यमुना प्राधिकरण ने भी स्वीकार कर लिया है। इससे फिल्म सिटी के लिए जमीन मिलने और निर्माण शुरू होने का रास्ता खुल गया। विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी फिल्म सिटी : हाल ही में ग्रेनो पहुंचे बोनी कपूर ने कहा था कि यमुना सिटी की फिल्म सिटी बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की भी जरूरतें पूरी करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com