नैनीताल: में होटल के कमरे में सुबह पांच बजे खिड़की का शीशा तोड़कर घुसा तेंदुआ

leopard-nainital-650_650x400_71470018812 (3)नैनीताल: नैनीताल के एक होटल के कमरे में रविवार को एक तेंदुआ घुस गया जिससे उसमें रुके मेरठ के एक पर्यटक दंपति बुरी तरह घबरा गये. यहां तल्लीताल क्षेत्र के होटल शशि में ठहरे सुमित राठौर और उनकी पत्नी शिवानी सो रहे थे. सुबह पांच बजे कमरे की खिड़की का शीशा टूटने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो उन्होने देखा कि एक तेंदुआ अंदर घुस आया है.

इससे घबरा कर दोनों ने खुद को कंबल से ढक लिया. थोड़ी देर कमरे में टहलने के बाद तेंदुआ बाथरूम में चला गया. हिम्मत बटोरकर राठौर ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और होटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी.

वन अधिकारियों ने बताया कि संभवत: जंगली कुत्तों के हमले से घबराकर तेंदुआ होटल के कमरे में घुसा. बहरहाल, दो घंटे कमरे में बंद रहने के बाद तेंदुआ रोशनदान के जरिये बाहर निकल गया और वहां एकत्र लोगों की भीड़ से बचते हुए जंगल की तरफ चला गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com