बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी। उस फोटो में नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ खड़ी हुई थीं और उनका बेबी बंप नज़र आ रहा था। नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुई थी। हालांकि बाद में बता चला कि नेहा प्रेग्नेंट नहीं हैं ये उनके अपकमिंग सॉन्ग का टाइटल था। दरअसल, नेहा और रोहन का हाल ही में एक गाना रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है ‘ख्याल रख्या कर’ इस गाने में नेहा ने एक प्रेग्नेंट लड़की का किरदार निभाया है। गाने में नेहा एक मां के रूप में भी नज़र आ रहीं हैं।

अब नेहा ने गाने की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा का ‘बेबी बंप’ साफ नज़र आ रहा है। वीडियो में नेहा ठेले के पास खड़े होकर गोल गप्पे खाती नज़र आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ रोहनप्रीत सिंह भी मौजूद हैं। वीडियो में दिख रहा है नेहा बड़े मज़े से गोल गप्पे खा रही होती हैं तभी वो बोलती हैं ‘ओह किक मार रहा है’ जिसके बाद वो और रोहन ज़ोर से हंसने लगते हैं। नेहा का ये वीडियो काफी क्यूट है।
आपको बता दें कि नेहा ने कि 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंह रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। नेहा ने अपनी शादी का अनाउसमेंट भी इस तरह किया था कि लोग कन्फ्यूज़ थे कि उनकी शादी सच में हो रही है या फिर ये किसी गाने का प्रमोशन है। दरअसल, नेहा की शादी के वक्त उनका एक गाना भी रिलीज़ हुआ था जिसका टाइटल था ‘नेहू द व्याह’। नेहा की शादी के आसपास ही ये गाना भी रिलीज़ किया गया था। वहीं सिंगर की शादी की बात करें तो नेहा और रोहन की शादी काफी चर्चा में रही थी दोनों की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। फिलहाल नेहा इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नज़र आ रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal