पूर्वी गारो हिल्स जिले के बरिंगग्रे में कथित तौर पर भीड़ ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के एक सदस्य की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक आर मोमिन ने जानकारी दी कि वो शुक्रवार को तारासिन में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोलीबारी से बच कर गांव पहुंचा था, जहां उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके कुछ समय बाद ही उसके चारों ओर भीड़ इकट्ठा हो गई और कथित रूप से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को तारासिन में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनडीएफबी के एक सदस्य की मौत हो गई थी।
बता दें कि एनडीएफबी मतलब नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड एक ऐसा संगठन है जिसका मकसद असम से बोडो बहुल इलाके को अलग कर एक स्वतंत्र और संप्रभु बोडोलैंड देश की स्थापना करना है। भारत सरकार ने इस ग्रुप को आतंकी गुट की श्रेणी में डाल रखा है।