ओली सरकार में कार्यरत अपने मंत्रियों को वापस बुलाने की घोषणा के बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी सेंटर ने उनसे इस्तीफा देने को कहा है। रविवार को पार्टी की सेंट्रल कमेटी की बैठक के बाद यह बयान जारी किया गया।
प्रचंड के नेतृत्व वाली पार्टी ने अनुशासन का वास्ता देकर ओली सरकार में गृह मंत्री राम बहादुर थापा और ऊर्जा मंत्री तोप बहादुर रायमाझी के नेतृत्व में सभी मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा है। शनिवार को पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों को वापस बुलाया था और बाकी सरकारी पदों पर नियुक्त नेताओं को 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा था।
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री और ऊर्जा मंत्री ने पार्टी के निर्देश पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है और वे पूर्व की भांति कार्य कर रहे हैं। इसी के बाद पार्टी ने उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा है। प्रचंड के नेतृत्व वाली पार्टी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य गणेश शाह ने बताया है कि मंत्रियों को व्यक्तिगत पत्र भेजकर इस्तीफा देने के लिए कहा गया है।
रविवार को हुई बैठक में इस्तीफा न देने वाले मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई पर भी विचार किया गया। नेपाल के कानून के अनुसार सांसद के खुद पार्टी से इस्तीफा देने या पार्टी के उसे निष्कासित करने पर, दोनों ही स्थितियों में संसद की सदस्यता रद हो जाती है।
केपी शर्मा ओली सरकार में प्रचंड की पार्टी के गृह मंत्री और ऊर्जा मंत्री के अलावा उद्योग मंत्री लेखराज भट्टा, शहरी विकास मंत्री प्रभु साह और श्रम मंत्री गौरीशंकर चौधरी हैं। इन सभी की स्थिति के बारे में अभी सही जानकारी नहीं मिल सकी है।