नेपाल में पर्वतरोहण अभियान का नेतृत्व बहरीन के राजकुमार कर रहे हैं। राजकुमार शेख नासिर बिन हमद अल खलीफा इसके लिए अपनी अठारह सदस्यीय टीम के साथ इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। यह माउंट लोबूचे और माउंट मनासु को मिला रहा है।
माउंट मानसु समुद्र तल से 8,156 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया का आठवाँ सबसे ऊंचा पर्वत है। माउंट लोबूचे 6,119 मीटर की ऊंचाई पर है। शेख नासिर के साथ बुधावर को काठमांडू पहुंचे दल में बहरीन रॉयल गार्ड डिफेंस फोर्स के 15 कर्मी और तीन ब्रिटिश शामिल हैं।
बता दें कि प्रिंस खलीफा किंगडम ऑफ बहरीन शाही परिवार के सदस्य और बहरीन के रॉयल गार्ड के कमांडर हैं। एक वरिष्ठ नेपाली अधिकारी ने कहा बताया कि इस अभियान के सदस्यों को अपने मिशन की शुरुआत से पहले COVID-19 सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal