नेपाल में इन दिनों भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार रात को यहां हुई भारी बारिश के कारण लोगों के लापता होने की खबर है। यहां कल रात सिंधुपालचौक जिले में भारी बारिश के बाद 18 घरों के पास आए भूस्खलन में 12 लोग लापता हो गए हैं। लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

पिछले हफ्ते बारिश में हुई थी दो लोगों की मौत
नेपाल में पिछले दिनों कई स्थानों पर हुई बारिश के बाद आई बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ था। नेपाल के बागलंग में हुई भारी बारिश की वजह से इलाके में बाढ़ और भूस्खलन की घटना सामने आई थी। घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत होने की खबर थी। साथ ही अब तक 8 लोग लापता हो गए थे।
बता दें कि इससे पहले देश में अछाम जिले के रामरोशन ग्रामीण नगर पालिका में बाढ़ आई थी। इस दौरानछह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग लापता हो गई थी। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अछाम जिले के रामरोशन ग्रामीण नगर पालिका में बाढ़ आने से छह लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग लापता हुए हैं। हादसे में नारे गए छह लोगों में से तीन पुरूष और तीन महिलाएं हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 14 सितंबर से बारिश शुरू होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर से दिल्ली में एक बार फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद 16 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान मानसून की अक्षीय रेखा फिर से दिल्ली एनसीआर के आसपास सक्रिय होगी।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में मानसून बेशक कमजोर पड़ गया है, लेकिन अभी इसके विदा होने की उम्मीद नहीं है। इस साल दिल्ली में मानसून अक्टूबर के पहले सप्ताह ठहर सकता है। इस बीच अच्छी बारिश के एक दो दौर और देखने को मिल सकते हैं। हालांकि यह बारिश अभी होने वाली नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal