मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातोंरात सोशल मीडिया की बतौलत शोहरत के शिखर पर पहुंच गई हैं. उनकी फिल्म रिलीज होनी अभी बाकी है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब इंटरनेट ने किसी को अचानक बेहद लोकप्रिय बना दिया हो. इससे पहले कई और युवा सोशल मीडिया के जरिए सेलिब्रेटी बन चुके हैं. इनमें नेपाली सनी लियोनी कही जाने वाली लड़की से लेकर ग्लैमरस पाकिस्तानी चाय वाला तक शामिल है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ लोगों के बारे में खास बातें….
प्रिया प्रकाश वारियर- इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातोंरात सोशल मीडिया की फेवरेट स्टार बन गई हैं. अपनी डेब्यू फिल्म ‘उरु अदार लव’ के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ के एक वीडियो क्लिप में नैन मटक्का करतीं प्रिया सबकी चहेती बन गई हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ यह वीडियो यंगस्टर्स के बीच वायरल रहा है. प्रिया प्रकाश के आंखों ही आंखों में रोमांस करने का अंदाज ट्रेंड हो चला है.
पाकिस्तान ‘चायवाला’- पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान में एक ‘चायवाला’ चर्चा में आ गया था. नीली आंखों वाले लड़कों की पाकिस्तान की लड़कियां दीवानी हुई जा रही थीं. इस चायवाले का असली नाम अरशद खान सामने आया था. दरअसल फोटोग्राफर जियाह अली ने इसकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर डाल दी थीं जिसके बाद यह वायरल हो गईं. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल का दावा है कि इसकी तस्वीर को एक दिन में 20 लाख से ज्यादा हिट मिले हैं. टि्वटर पर #chaiwala ट्रेंड भी किया.
अर्चना पनेरू – पिछले साल फरवरी में अर्चना पनेरू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गईं थीं. उन्हें नेपाली सनी लियोनी तक कहा जाने लगा. उनकी तुलना सनी लियोनी से क्यों हुई? इसका जवाब था- उनकी तस्वीरें और फिल्में. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें डालने की वजह से पुलिस अर्चना को गिरफ्तार भी कर चुकी है.
ढिंचाक पूजा- पिछले साल जुलाई के आसपास ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ गाने से ढिंचाक पूजा इंटरनेट पर सनसनी बन गई थी. पूजा ने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ और ‘पिंक स्कूटर’ गाने गाए थे, जिसके बाद ये गाने सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुए. तब ये वीडियो कुछ ही वक्त में करोड़ बार सुने गए.
नवंबर 2016 में एक लड़की की फोटो सोशल साइट पर वायरल हो गई. लोग इस लड़की को नेपाल की तरकारीवाली (सब्जी बेचने वाली) बताने लगे थे. बाद में मालूम चला था कि उसका नाम कुसुम श्रेष्ठ और उसकी उम्र 20 साल है.
पिछले साल मई में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बॉडीगार्ड की फोटो भी वायरल हो गई थी. चोई योंग जेई नाम के बॉडीगार्ड की फोटो सोशल साइट पर खूब शेयर की जाने लगी और उसके हॉटनेस की लोग तारीफ करने लगे. कुछ लोगों ने बॉडीगार्ड की शर्टलेस फोटो भी शेयर किए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal