एजेंसी/मुंबई: वास्तविक जीवन पर आधारित सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ ने तीसरे सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर 65.24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने महिला केन्द्रित एक अन्य फिल्म ‘मैरी कॉम’ के कमाई के रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म में नीरजा भनोट की कहानी दिखायी गयी है जो पैन एम एयरवेज के मुंबई-न्यूयार्क की एक उड़ान में वरिष्ठ परिचारिका थी।
1986 में कराची हवाई अड्डे पर विमान को अगवा किये जाने के दौरान यात्रियों का जीवन बचाती हुयी वह मारी गयी थी। फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाले तरुण आदर्श ने ट्विट कर कमाई के बारे में जानकारी दी है। यह फिल्म सोनम के कैरियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।