नीतीश सरकार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सारे बचे काम निपटा रहे हैं। अब सरकार ने पहले से खाली पड़े बोर्ड और आयोग में अध्यक्षों को सदस्यों की नियुक्ति कर रही है। सरकार की ओर से इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया है। शनिवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने नाम की घोषणा की गई है। आइए जानते हैं सरकार ने किसे कहां जिम्मेदारी दी है।
नवीन कुमार आर्या को फिर से अध्यक्ष बनाया
राज्य सरकार ने अति पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पटना निवासी नवीन कुमार आर्या को फिर से अध्यक्ष बनाया है। वहीं मधुबनी निवासी केदारनाथ भंडारी को सदस्य बनाया गया है। गया के अमित कुमार की नियुक्ति सदस्य के रूप में हुई है। इन सभी को आगामी तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया हे। हालांकि सरकार अति पिछड़ा आयोग में चार सदस्य नियुक्ति कर सकती है। लेकिन, सरकार ने सिर्फ दो सदस्यों की नियुक्ति की है।
प्रह्लाद कुमार सरकार को अध्यक्ष बनाया गया
इधर, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अध्यक्ष के रूप में किशनगंज निवासी प्रह्लाद कुमार सरकार को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कैमूर निवासी रिंकी रानी पांडेय को सदस्य बनाया गया है। इनके अलावा पटना निवासी मनोज कुमार, खगड़िया निवासी अंगद कुमार कुशवाहा और सुपौल जिला निवासी नरेंद्र कुमार ऋषि को सदस्य बनाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal