नीतीश सरकार के मंत्री सड़क हादसे में घायल; बॉडीगार्ड के साथ टहल रहे थे

सड़क हादसे में मधनिषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सादा सहित चार अंगरक्षक जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया। चालक को भी हिरासत में ले लिया है।

बिहार सरकार के मधनिषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। इसमें मंत्री रत्नेश सदा और उनके चार बॉडीगार्ड घायल हो गए। मंत्री समेत पांचों लोगों का इलाज चल रहा है। घटना महिषी प्रखंड क्षेत्र के जलई थाना क्षेत्र के बलिया सिमर की है। मंत्री नये साल के पहले दिन अपने पैतृक गांव में टहल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आ गए। आननफानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा समेत कई आलाधिकारी पहुच कर उनका हाल जाना।

मंत्री जी को कई जगह चोटें आई हैं
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि मंत्री जी को कई जगह चोटें आई हैं। उनके चार अंगरक्षक को भी चोटें आई है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर घटना के बाद पुलिस ने ऑटो सहित चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मंत्री ने बताया कि वह मंगलवार की रात अपने गांव गए हुए थे। बुधवार की सुबह घर के आगे ही टहल रहा था। इसी दौरान एक ऑटो अनियंत्रित ओर तेज रफ्तार में ठोकर मार दी।

ऑटो चालक को पुलिस के हवाले किया
इधर, मंत्री के साथ चल रहे अंगरक्षक सहित स्थानीय लोगों ने टैंपो को जब्त कर लिया। चालक को पकड़ कर जलई थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद मंत्री सहित अंगरक्षक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिसके बाद मंत्री अपने गांव के लिए विदा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में उनके पहुंचने से पहले सभी तैयारी कर ली गई थी।

सूचना मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता ओर नेता भी अस्पताल पहुंच कर अपने नेता का हाल चाल जाना। इधर मंत्री ने अपने शुभचिंतकों से मिल उन्हें बताया जो कोई ज्यादा चोट नहीं लगी है। घटना के बाद जलई पुलिस भी वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार वाहन पर कारवाई की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com