केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि नीतीश कुमार ने एक टीवी कार्यक्रम में उनके लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया. कुशवाहा की मांग है कि नीतीश अपने शब्द वापस लें. उनका कहना है कि नीतीश कुमार के इस्तेमाल किए गए शब्द से उन्हें काफी दुख हुआ है.
अब कुशवाहा के इन आरोपों का बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जवाब दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’शब्द का प्रयोग नहीं किया है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ”नीतीश कुमार ने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’शब्द का प्रयोग नहीं किया है. मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था. जान बूझ कर कुछ लोग शहीद बन ने की कोशिश कर रहें हैं. परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.”
उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि वे कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि नीतीश कुमार इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करेंगे. इतना ही नहीं वो ये भी कह चुके हैं कि इसकी शिकायत वो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से करेंगे. उधर 10 नवंबर को पटना में उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ रैली भी निकाली थी. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, कुशवाहा समाज को नीच कहना बंद करो, कुशवाहा समाज जिंदाबाद, पलटू राम मुर्दाबाद, चोर-उच्चकों की सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी भी चलाई थी. लाठीचार्ज को लेकर भी कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.