नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का कल विस्तार हुआ। भाजपा के 7 विधायक उधर राजभवन में शपथ ले रहे थे और उधर मुख्यमंत्री के चहेते विधायक एक शिक्षक को घर खाली कराने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अब पीड़ित शिक्षक ने मामला दर्ज कराया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह उनका एक शिक्षक को धमकाना है। एक शिक्षक ने उनपर घर को जबरन खाली कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अब गोपाल मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जनता दल यूनाइटेड के गोपाल मंडल के विधायक गोपाल मंडल ने बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित उसके घर में घुसकर उस शिक्षक के मुंह में पिस्टल सटा दिया और जबरन घऱ खाली कराने के लिए धमकी देने लगे।
गोपाल मंडल समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल समेत पांच लोगों पर बरारी थाना में जानलेवा हमला करने, मारपीट करने और घर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हाउसिंग बोर्ड, बरारी में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उनका आरोप है कि 12 फरवरी और 22 फरवरी को दो बार विधायक और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया और उन्हें घर खाली करने की धमकी दी। शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा का कहना है कि विधायक ने उनके सीने पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी और उनके किरायेदारों को भी धमकाकर घर खाली करवा दिया। उन्होंने बताया कि विधायक ने कहा कि अगर उन्होंने घर खाली नहीं किया तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा और कोई गवाह भी नहीं बचेगा। इस मामले में बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चाहे सांसद, एसपी या आईजी के पास जाओ, कुछ नहीं बिगड़ेगा
सन्हौला में कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा का कहना है कि वह पिछले 13 वर्षों से अपने परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड, बरारी में रह रहे हैं। 12 फरवरी की सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विधायक ने पिस्टल तानकर उन्हें धमकाया और घर खाली करने को कहा। डर के कारण उन्होंने विरोध नहीं किया।
इसके बाद 22 फरवरी की सुबह 9 बजे फिर से विधायक अपने समर्थकों के साथ आए और घर खाली करने का दबाव बनाया। शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक गोपाल मंडल के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की और कहा कि चाहे वह सांसद (MP), एसपी या आईजी के पास जाएं, उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
विधायक ने दी सफाई
विधायक गोपाल मंडल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सुनील कुमार कुशवाहा उनके ही जानने वाले हैं और उन्होंने किसी तरह की मारपीट नहीं की है। विधायक का कहना है कि जमीन उनके साढ़ू के बेटे की है और उन्होंने जमीन मालिक से एग्रीमेंट करवाया है। इसलिए उन्होंने सुनील से मकान खाली करने को कहा था, लेकिन धमकी देने या मारपीट करने की बात गलत है।
एसपी ने कहा- होगी निष्पक्ष जांच
इस मामले को लेकर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने कहा कि यदि बरारी थाने में केस दर्ज हुआ है तो पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी। जांच पूरी होने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।