नई दिल्ली-मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2017 के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज (मेडिकल पाठ्यक्रमों) में प्रवेश के लिए कटऑफ (7.5) % कम किया जाएगा. बतायाए जा रहा है की स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब मंत्रालय को राज्य सरकारों से विभिन्न ज्ञापन मिले हैं जिनमें कहा गया कि कुछ श्रेणियों में सीटें खाली रह सकती हैं क्योंकि उपलब्ध उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या नहीं है. 
बताया जा रहा है की एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारतीय चिकित्सा परिषद की सलाह से नीट पीजी 2017 के परसेंटाइल कटआफ को (7.5) परसेंटाइल कम करने का फैसला किया गया. इसमें कहा गया कि अब सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए (42.5) परसेंटाइल, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए (32.5) जबकि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए (37.5) परसेंटाइल है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal