निसान माइक्रा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स

जापानी कारमेकर कंपनी निसान ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक निसान माइक्रा के फेसलिफ्ट मॉडल को शुक्रवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये रखी गई है।

निसान माइक्रा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स

निसान मोटर इंडिया ने इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रपये से 6.95 लाख रपये के बीच रखी है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख रपये से 7.23 लाख रुपये के बीच है। इस नई कार में कंपनी ने कई नये फीचर्स जोड़े हैं। इनमें आॅटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, नाइट लाइट आदि फीचर्स प्रमुख हैं।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने पत्रकारों से कहा कि नई माइक्रा में जापानी और यूरोपीय तकनीक का समायोजन किया गया है जो इसे इस कीमत में इस श्रेणी की सबसे बेहतर कार बनाता है। निसान ने 80 हजार से ज्यादा माइक्रा कारें बेचीं हैं और मॉडल भारत से एक्सपोर्ट किए जाने वाले मॉडल्स में टॉप पर है। नई माइक्रा कार में ब्लूटूथ से लैस 2-DIN आॅडियो सिस्टम दिया गया है।

यह कार 1.2-litre पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें X-Tronic CVT आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं 1.5-litre डीजल मॉडल में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, डीजल कार 23.08 kmpl और पेट्रोल कार 19.34 kmpl का माइलेज देती है। यह 7 मेटैलिक कलर्स में उपलब्ध है।

निसान माइक्रा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com