निर्भया मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के बयान- ‘ इंदिरा जय सिंह जैसी औरतों की कोख से ही दुष्कर्मी पैदा होते हैं। ऐसी आरतों को दुष्कर्मियों संग चार दिन जेल में रखना चाहिए’ पर निर्भया की मां ने प्रतिक्रिया दी है।
निर्भया की मां ने कंगना बयान पर कहा है- ‘मैं कंगना रनौट के इस बयान से पूरी तरह सहमत हूं। मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैं किसी की तरह महान नहीं बनना चाहती। मैं एक मां हूं और सात साल पहले मेरी बेटी की जान गई है और मैं सिर्फ बेटी के लिए इंसाफ चाहती हूं।
आगामी फिल्म पंगा के प्रीमियर के मौके पर पत्रकारों से मुखातिब होने के दौरान कंगना ने निर्भया के दोषियों का जिक्र करते हुए कहा- ‘एक तो नाबालिग था और जो दुष्कर्म करता है वह नाबालिग ही नहीं है।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा- ‘ ऐसे लोगों (दुष्कर्मियों) को चौराहे पर मारना चाहिए और वहीं पर फांसी पर लटका देना चाहिए। ताकि उन्हें पता लगे कि दुष्कर्म किया होता है और फिर उसकी सजा क्या होती है?’