नित्यानंद द्वारा अलग देश बनाए जाने पर रविचंद्रन अश्विन ने तंज कसा

बलात्कार के आरोपी स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने दावा किया है कि उसने अपना अलग देश बना लिया है. देश का नाम नित्यानंद ने कैलासा रखा है. उसने दावा किया है कि कैलासा नाम का यह देश दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में त्रिनिदाद और टोबैको के पास एक द्वीप पर बनाया गया है.

अब नित्यानंद द्वारा अलग देश बनाए जाने को लेकर किए गए दावे पर टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने तंज कसा है. रविचंद्रन अश्विन ने पूछा है कि क्या इस देश का वीजा ऑन अराइवल मिलेगा. अश्विन ने ट्वीट किया,”वीजा हासिल करने की प्रकिया क्या है. या फिर वीजा ऑन अराइवल मिलेगा?”

बता दें कि नित्यानंद रेप केस में आरोपी है और खुद को बचाने के लिए भारत से भागा हुआ है. खबरों के मुताबिक कैलासा नाम के जिस देश को बनाने का दावा नित्यानंद कर रहा है उस देश के नाम से नित्यानंद ने एक नई वेबसाइट भी बनाई है. वेबसाइट पर यह दावा किया गया है कि कैलासा देश को दुनियाभर से बेदखल हिंदुओं ने बसाया है.

कर्नाटक में नित्यानंद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज है. पुलिस ने उसकी दो महिला अनुयायियों- साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को भी गिरफ्तार किया है. दोनों पर बच्चों को अगवा करने का आरोप है. गुजरात पुलिस ने बीती 21 नवंबर को बताया था कि नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com