निकाह में हुआ कुछ ऐसा जान के होश में नहीं रहेंगे आप, लड़की कबूल हैं कि जगह बोल गयी मैं ‘प्रेगनेंट हूँ’ !

प्यार से एक रिश्ते की शुरुवात होती है रिश्ता जो शादी तक जाता है, इस पवित्र रिश्ते को हर धर्म को मांनने वाले अपनी अपनी तरह मानते है ,करते है , रिश्तो को हर धर्म में मानने का अपना अलग अलग तरीका है कोई किसी रिश्ते में गुरुद्वारे जाकर माथा टेकता है , तो कोई अग्नि  के साथ फेरे लेकर रिश्ते की कसम खाता है , कोई कबूल है कह कर जिंदगी भर साथ देता है तो कोई केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट करता है , शादी जैसे अनमोल रिश्ते को मांनने वाले अपनी अपनी तरह इसको मानते है | लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है वो तमाम रस्मो , रिवाजो से अलग है , जी हां शायद इस बात को सुनकर आपको हंसी आये लेकिन ये वाक्या सच का है जी हां हम आपको बताते है की एक मुस्लिम समुदाय में निकाह के दौरान एक लड़की कुछ ऐसा बोल गयी जिसे देख कर शादी में आये सभी आये सभी लोग , काजी यहां तक की लड़की और लड़के के घर वाले भी हैरान हो गए |

शादी का दिन होता है दिलचस्प

अपनी शादी का इन्तजार सभी को होता है यह दिन होता ही इतना ख़ास है जहां दुनिया  भर की खुशिया एक दिन में समा जाती है , ये मिलान होता है दो लोगो का , दो आत्माओ का, दो परिवारों का जी हां ,जैेसे जैसे शादी के दिन करीब आने लगते हैं वैसे ही दुल्हा, दुल्हन के मन में काफी सवाल आने लगते हैं.पूरा घर चारों तरफ खुशियों से भरा होता है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मुस्लिम शादी के बीच जब दुल्हन ने कबूल की जगह बोल दिया ये शर्मनाक बोल

क्या था मामला

दरअसल यह मामला आया है गाजियाबाद जिले का जी हां जहां एक लड़की का निकाह  हो रहा था, जहा  सभी रस्मे ठीक ठाक चल रही  थी  , सारी रस्मे खत्म होने के बाद जैसे ही बात निकाह कबूल करने की आयी व्हा दोनों ही पक्ष के लोग बैठ गए जिसके बाद काजी ने रिश्ता कबूल करने के लिए लड़के पक्ष को पूछा जिसमे लड़का तीन बार बोला कबूल है लेकिन जब यही निकाहनामा लड़की के सामने रखा गया तो लड़की ने जो बोला उसको सुनकर पूरी की पूरी बरात दंग रह गयी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com