बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी जब से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से वह कांग्रेस पर जमकर हमलावर होते हुए नजर आ रहे हैं, सैनी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य पार्टियों पर भी हमलावर नजर आ रहे हैं। सैनी शुक्रवार को करनाल में आयोजित दो दिवसीय फैशन एंड लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ईडी का दुरुपयोग कर रही है, जिस पर सैनी ने कहा उनकी सोच गलत इस प्रकार की कार्रवाई ईडी द्वारा पहले भी की जाती थी। कांग्रेस के समय में ईडी को दबाकर रखा जाता था। बीजेपी के राज में ईडी को स्वतंत्र रखा गया है। उन्होंने कहा केजरीवाल की उत्पत्ति उसी मंच से हुई है जिस मंच पर भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन हो रहा था, उन्होंने कहा केजरीवाल साहब ने कई बार मंचों पर कहा कि हमारी पार्टी ईमानदार पार्टी है, हम कट्टर ईमानदार हैं। हाथी के दांत खाने के और और दिखाने के कुछ और ऐसी कहावत पर बिल्कुल ठीक बैठती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal