नामांकन भरने पहुंचीं भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा, सीएम सैनी भी रहे माैजूद

पंचकूला की रहने वाली रेखा शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से करीब नौ साल तक जुड़ी रही हैं। पहले उन्होंने सदस्य के तौर पर काम किया और फिर अध्यक्ष बनीं। इसी साल अगस्त में उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा की तरफ से राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार रेखा शर्मा ने मंगलवार को नामांकन भरा। उनके साथ सीएम नायब सैनी भी थे। रेखा शर्मा का जीतना तय है, क्योंकि भाजपा के पास जीत के लिए पर्याप्त नंबर हैं।

रेखा शर्मा के नाम की घोषणा कर भाजपा ने सबको चौंका दिया था। राज्यसभा के उम्मीदवारों की दौड़ में उनका नाम कहीं नहीं था। वह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं और कई दशकों से भाजपा से जुड़ी रही हैं।

कृष्ण लाल पंवार के कैबिनेट मंत्री बनने से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होना है। विधानसभा के चुनाव के दौरान रेखा शर्मा की चर्चा कालका विधानसभा से चुनाव लड़ने की थी, मगर पार्टी ने शक्ति रानी शर्मा को उतारा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से ही उनके नाम पर मुहर लगी है। राज्यसभा के दावेदारों की दौड़ में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई व पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल शामिल थी।

निर्विरोध चुना जाना तय, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार
रेखा शर्मा का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 48 विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है।

उधर, कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया है। उनके पास केवल 37 विधायक हैं। दो दिन पहले ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि राज्यसभा के लिए यदि दो सीटें होती तो वह अपना उम्मीदवार जरूर उतारते। यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इससे पहले जब किरण चौधरी को राज्यसभा के लिए चुना गया था तो उस दौरान भी कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com