निदाहास ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। रहीम ने 35 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। रहीम ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
वहीं, बांग्लादेश के लिटन दास और तमीम इकबाल ने टीम को सधी हुई शुरुआत जरूर दी थी, लेकिन मिडल ओवरों में बांग्लादेश की टीम लय खो चुकी थी। लेकिन बाद में रहीम ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलकर सीरीज में पहली जीत दिलवाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।
हालांकि मैच में उनकी यादगार पारी से ज्यादा चर्चाएं रहीम के ”कोबरा डांस” की हुई। रहीम ने विजयी रन बनाते ही मैदान पर कोबरा डांस करके बांग्लादेश की जीत को सेलिब्रेट किया। अब अपने इस डांस को लेकर उन्होंने कहा है कि मैंने यह डांस नजमुल इस्लाम को देखकर सीखा है। उन्होंने कहा कि मेरा इस तरह से सेलिब्रेशन बनाने का इरादा नहीं था।
लेकिन मैंने नजमुल इस्लाम को ऐसे करते हुए देखा था इसलिए खुद को रोक नहीं सका। बता दें कि दो साल पहले नजमुल इस्लाम को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान राजशाही किंग्स की ओर से खेलते हुए ‘स्नेक डांस’ करते देखा गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal