नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में प्रदर्शन जारी है। सोमवार को पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बाद से ही हालात गंभीर बने हुए हैं। कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं, साथ ही कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
संभल में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में आंदोलन को लेकर चौतरफा सतर्कता बरती जा रही है। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक और तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी संभल में मौजूद हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं। वहीं डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने संभल में एक दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए निर्देश दिए हैं।
वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की जनसभा पर भी रोक लगा दिया गया है। सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने नागरिक संसोधन बिल के विरोध में आज जनसभा का एलान किया था। इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण जिले भर में बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित हैं।