अगर आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग हो गई है, इसमें कोई नयापन या रोमांच नहीं रहा… या फिर आप एक ही सेक्स पोजिशन को ट्राई कर-कर के बोर हो चुके हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे-ऐसे सेक्स पोजिशन्स के बारे में जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। इन पोजिशन्स को ट्राई करने के बाद निश्चित तौर पर आपकी सेक्स लाइफ बेहतर हो जाएगी।

लोटस पोजिशन में इंटिमेसी ज्यादा
आपको नाम से ही लग गया होगा कि इस पोजिशन में दोनों पार्टनर को लोटस (कमल) की आकृति बनानी है। इसमें मेल पार्टनर को पैरों को क्रॉस करके पलथी मारकर बैठना है और फीमेल पार्टनर को अपनी गोद में बैठाना है। इस दौरान फीमेल पार्टनर का पैर लड़के की पीछे की तरफ होना चाहिए।
इस पोजिशन में इंटीमेसी और पेनिट्रेशन दोनों ही ज्यादा होता है। इस पोजिशन की खासियत यह है कि दोनों पार्टनर एक दूसरे के कानों में रोमांटिक बात भी कर सकते हैं।
बेहद यूनीक पोजिशन है क्रैब वॉक
इस पोजिशन में दोनों पार्टनर अपने हाथों का सहारा लेते हुए एक दुसरे के आमने सामने बैठते हैं। फिर फीमेल पार्टनर, मेल के करीब आकर अपने पैरों को लड़के के कंधों रखना है। इस पोजिशन में दोनों पार्टनर एक-एक कर के सेक्स कर सकते जिसमे थकान होने का भी डर नही रहेगा ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal