फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय कुमार ने रंजीत कत्याल की भूमिका निभाई थी. इस किरदार ने दर्शकों को रंजीत कत्याल नामक उस व्यक्ति से रूबरू कराया था जिसने 90 के दशक में अनगिनत परिवारों को कुवैत और इराक से इवकुएतट कराया.

इस रियल लाइफ के रंजीत कत्याल का नाम सनी मैथ्यू है और अब वो हमारे बीच नहीं रहे. सनी को हमेशा इतिहास के पन्नों में उनके बुलंद हौसलों और सराहनीय काम के लिए याद किया जाएगा.
90 के दशक में एयर इंडिया ने इतनी भारी संख्या में लोगों को इवकुएट किया और रिकॉर्ड बनाया. सनी मैथ्यू की मौत की जानकारी फिल्मकार निखिल आडवाणी ने ट्वीट करके दी और बाद में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी उनके इस अकस्मात मौत पर दुख जताया.
सनी भारत के केरल से थे और उन्होंने 1,70,000 परिवारों को नई जिन्दगी दी. मैथ्यू के निधन से उनके परिवार सहित उनके चाहनेवालो में शोक का माहौल है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal


